टक्कर देने आया Jiomeet
जी हा आपने सही सुना है अब इस विदेशी App Zoom को टक्कर देने इंडिया का अपना app JioMeet आ गया है। इस app को जियो के फाउंडर मुकेश अम्बानी ने लॉन्च कर दिया है। आप इस app को Google Play store से डाउनलोड कर सकते है। यह एक वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग App है जिससे हम एक साथ बहुत से व्यक्तियों को जोड़कर मीटिंग कर सकते है।
Reliance jio कंपनी ने इस app को लाॅच करके इंडिया की शिक्षा को इस महामारी के चलते समय में शिक्षा को जारी रखने की उम्मीद बड़ा दी है। Jiomeet डिरेक्ट् call (1:1) के साथ 100 लोगों को एक साथ जोड़ सकता हैं।
खास किसके लिए किया गया लॉन्च।
इस app को खासकर स्टूडेंट्स की पडाई के लिए लॉन्च किया गया है क्योकि Zoom app पर बच्चों का डाटा चोरी हो जाने का खतरा रहता था। और ऐसा बहुत बार हुआ भी है। पर Jiomeet एक दम सैफ एंड secure App है जिसे आप अच्छे से उस कर सकते हो।
कैसे Login करे?
आप अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी के साथ साइन अप कर सकते हैं, आपको बता देते है कि मीटिंग्स को आप HD Quality के सपोर्ट के साथ देखने वाले हैं। यह एप्प सभी के लिए फ्री है, इस एप्प के माध्यम से आपकी मीटिंग्स भी पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहने वाली हैं। इसके अलावा आप एक ही दिन में अनलिमिटेड मीटिंग्स भी बना सकते हैं।
हालाँकि इस app को आने मे थोरा वक़्त लग गया। आप Jiomeet को बिना डाउनलोड किये direct chrome browser या अन्य किसी भी ब्राउसर् पर इस्त्माल कर सकते हो। इस app को आप अपने फोन ना. या ईमेल id से login कर सकते हो। यह app use करने मे बड़ा ही साधारण है।
फीचर क्या-क्या है?
हालाँकि यह app Zoom app से मिलता जुलता है।Reliance JioMeet का कहना है कि ऐप पांच डिवाइसों पर मल्टी-डिवाइस लॉगइन सपोर्ट का भी सपोर्ट करता है, और कॉल पर रहते हुए आप डिवाइस के बीच सहज स्विच कर सकते हैं। इसमें सेफ ड्राइविंग मोड फीचर भी है, साथ ही स्क्रीन शेयरिंग जैसी सुविधाएँ भी आपको इसमें मिल रही हैं।
कैसे इस्त्माल करे Jiomeet को
इसके लिए आपको सबसे पहले Jio Meet को गूगल प्ले स्टोर या Apple App Store के माध्यम से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको एप्प को ओपन करना होगा, यह आपको एक लॉग इन पेज को दिखाने वाला है।
- यहाँ आपसे लॉग इन के लिए आपके ईमेल की मांग की जाने वाली है।
- इसके बाद जब आप साइन अप करते हैं तो आपको एक OTP के माध्यम से साइन इन करना होगा।
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को भी यहाँ दर्ज करना होगा, और उसी पर आपको यह OTP आने वाला है. इस OTP के माध्यम से आप लॉग इन कर सकते हैं।
- जब आप इसके अंदर पहुँच जाते हैं तो आपको बता देते हैं कि आप बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि हम आपको पहले ही बता चुके है कि इसका यूजर्स इंटरफ़ेस बेहद ही आसान है।
Comments
Post a Comment