Skip to main content

Website कैसे बनाये ? 10 मिनट में बिल्कुल Free

Website क्या है? 


आज के समय मे इंटरनेट को कौन नहीं जनता । जहाँ से हम कोई भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर लेते है। पर आपने कभी सोचा है कि यह जनकारी कैसे आती हैं कौन डालता है। आज अपने इस अर्टिकले मै में आपको इसके बारे मे बताऊंगा। 
दरासल् इंटरनेट की कोई भी जनकारी हम तुम जैसे व्यक्ति ही डालते है । जो जहाँ डालते है उसको वेबसाइट कहते है। वेबसाइट बनाने की पूरी परिकीर्या होती है। जो में आपको इस आर्टिकल मे बताऊंगा। 




इंटरनेट user होने के नाते आपने भी बहुत सी वेबसाइट देखी होगी। पर आपको पता ही नही होगा की वेबसाइट कैसे बनाये। तो चिंता करने की कोई बात नही है दोस्तो में आपको आज वेबसाइट बनानी सिखा दूंगा। जिससे आप पेसें कमा सकते हो। 

Website कैसे बनाएं? 


एक बार आपने अपना Website Design कर लिया और बना लिया फिर बात आता है की कैसे अपने Website को launch करें। ये प्रक्रिया थोडा tricky हो सकता है अगर आपको ये नहीं पता की कैसे websites को place किया जाता है, कैसे उसे internet में host किया जाता है, on the Internet, इसलिए आपको ये सभी चीज़ों को बड़े आराम से सीखना पड़ेगा। 

यह तो आपको पता ही होगा कि किसी भी वेबसाइट मै सबसे main चीज होता है उसका content . आप अपनी वेबसाइट पर ऐसे अर्टिकले डाले जिससे Audiance तक आपके द्वारा डाले गए अर्टिकले की पूरी जनकारी होनी चाहीये। 



वेबसाइट बनाने के बहुत से माध्यम है। 
1.Blogger
2.Wordpress

ये दो सबसे बेस्ट तरीके है अपनी वेबसाइट बनाने के। इन दोनों वेबसाइट पर आप अपनी वेबसाइट बना सकते है। 

1.Blogger
            
Blogger पर आप अपनी वेबसाइट बिल्कुल फ्री ऑफ कोस्ट बना सकते हो। यहाँ आपको कोई डोमैन खरीदने की जरूरत नही है। Yha पर डोमैन free मे मिलता है। अब आप यह सोच रहे होगे की डोमैन होता क्या है। हम अपनी वेबसाइट का नाम केसा रखेगें जैसे: www.youtube.blogspot.com
यह आपका डोमैन (Domain) होता है। 
Blogger पर यह फ्री मे मिलता है। जिसका यह वेबसाइट कोई पेसा नही लेती। Domain बनाने के बाद  Blog बनाना होता है। उस blog पर हमको पोस्ट डालनी होती है, जिसको हम Article कहते है। जैसे आप मेरा article पड़ रहे हो। बस फिर क्या article बनने के बाद उसको publish कर दो। आपकी वेबसाइट बनकर तैयार। 

2.WordPress

WordPress पर भी हम अपनी वेबसाइट बना सकते है । पर इस पर क्या है आपको अपनी वेबसाइट के लिए पैसे खर्च करने पड़ेगे। 
इसपर जो Domain होता है वो खरीदना पड़ता है। पर वो domain काफी अच्छा होता है, जैसे:www.youtube.com 
Blogger के मुताबीक  WordPress पर आपको facility ज्यादा मिल जायेगी। बाकी का काम तो blogger जैसा ही होता है ब्लॉग तैयार करना, post डालना।  



Thanks for reading my article🙏

Comments

Popular posts from this blog

संजय दत्त की अचानक तबियत बिगड़ी। लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती

 मसूर् अभिनेता संजय दत्त की कल रात अचानक तबियत खराब हो गयी। तभी उनको लीलावती आस्प्ताल मै भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा हैं कि उनको अचानक सास लेने मे दिक्कत हुई।  आस्प्ताल ले जाने के बाद उनका covid टेस्ट हुआ जिसमे वो negative आये है। उनका डॉ. दिलीप पार्कर की निगरानी में इलाज चल रहा है। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले अभिनेता अमिताब् बच्चन को भी लीलावती हॉस्पिटल मै भर्ती कराया गया हैं। उनको covid -19 हुआ था डॉ. दिलीप पार्कर ने बताया है की संजय दत्त को सास लेने और सीने मे दर्द की प्रोबलं है। और फिलहाल उनकी सेहत मे सुधार है और उनकी इस्थिथि ठीक है।  संजय दत्त को अभी दो से तीन दिन आस्प्ताल मै ही नॉन covid वॉएड मे रखा जायेगा। क्योकि उनके अभी और भी टेस्ट होने बाकी है। जब तक संजय दत्त पूरी तरह से स्वस्त हो जायेंगे तब उनको आस्प्ताल से छुट्टी दी जायेगी।  संजय दत्त ने खुद ही ट्वीट करके अपने आस्वस्त होने की जानकारी टवेटर् पर दी। उन्होंने अपने चाहने वालों को ट्वीट मे कहा कि में अभी मेडिकल  ऑबजर्वेशन हु। मेरी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लीलावती के डॉक्टर्स, नर्स व अन्य ...

रूस से आये राफेल विमानों से भारत की सेना को मिली और मजबूती।

भारत की सेना में आये 5 रूसी राफेल विमान।  भारतीय वायुसेना की शक्ति में आज बढ़ोतरी हुई है। फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन में पहुंच गए हैं । हरियाणा के अंबाला एयरबेस मै बुधवार को रफेल्स को सफलतापूर्वक लैंड कराया गया, जहा उनका स्वागत बड़े ही एक अंदाज मै हुआ वाटर silute के साथ। इस समय वायुसेना के चीफ RKS Bhadoriya भी इनके स्वागत के लिए मौजूद थे। फ्रेंच से मिलने वाले समानो की पहली आयात है । रफेल्स ने मंगलवार को फ्रांस से इंडिया आने के लिए उड़ान भरी थी । उड़ान भरने के बाद ये UAE मै रुक गए और फिर वहा  से उड़ान भरी और बुद्धवार को अम्बाला आये । राफेल आने के बाद क्या होगा?  आज दोपहर को राफेल विमान भारत पहुंचेंगे, जिसके बाद वायुसेना प्रमुख की उपस्थिति में उन्हें रिसीव किया जाएगा. हालांकि, ये वायुसेना में फाइनल इंडक्शन नहीं होगा, क्योंकि वो प्रक्रिया अगस्त के आखिर में की जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बतौर मेहमान उपस्थित रह सकते हैं।  यह विमान भारत की वायुसेना को बहुत मजबूती देगा और किसी भी युद्ध मे कारगर साबित होगा ।    ...