Reliance Jio कंपनी एक नए फीचर फोन पर काम कर रही है। यह फोन जियो phone का lite version होगा । जोकी मार्केट मे Jio Phone lite के नाम से लौंच किया जा सकता हैं। इस फोन की पूरी जानकारी अभी सामने नही आई है।
91mobiles की रिपोर्ट मे यह खुलासा हुआ है कि Jio Phone Lite को भारत मै 500 रूपए से कम मे लौंच किया जा सकता है।
यह भारत का पहला फोन होगा जो इतनी कम कीमत पर भारत मे लौंच होगा।
क्या-क्या होगा जियो Phone Lite मे
Jio Phone Lite .. Jio Phone का टोन डाउन वरिएंट होगा। तो इसका मतलब साफ है अगर Reliance Jio इतना सस्ता phone लौंच कर रहा है तो इसमे जियो फोन की तरह koi फीचर नही होंगे। इस फोन मै आप Whatsapp, FB, YouTube जैसे मनोरंज के साधन वाले Apps को नही पायेंगे। यह फोन केवल उन users के लिए hoga जो नेट use नहीं करते। इस फोन मे Bluetooth और WiFi जैसी सुविधा भी नही होगी।
कैसा होगा जियो Phone Lite
Jio phone Lite बिल्कुल सिंपल और सादा फोन होगा। Is Phone को सिर्फ calling या मेसेज के लिए इस्त्मल किया जा सकता है। इस्लिये जियो ने इसकी कीमतों को इतना कम किया है।
लेने मे फायदा है या नुक्सान
अब आपके दिमाग मे यह बात आ रही होगी की इस फोन को लिया जाए या नहीं। तो मे आपको बात दू कि अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हो जिससे बस आपको calling या msg करना हो तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा option है। पर आप एक ऐसा फोन चाहते हो जिसमें आपको इंटरनेट जैसी सुविधा ,गाने की सुविधा व आदि सुविधाएं मिले तो यह फोन आपके लिए सही नही होगा। वैसे यह phone जल्दी ही lauch होने वाला है। तो दोस्तो आपको इस फोन की जानकारी को पड़कर कैसा लगा comment m जरूर बताना ।
Thanks for reading my article🙏
Comments
Post a Comment