अगर आप भी घर बैठे online पैसे कमाना चाहते हो तो इस article को पूरा पड़े।
Online पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। जहाँ हम हजारों ,लाखों रूपये कमा सकते है। जिनमें से एक तरीका है ब्लॉगिंग (Bloging) । ब्लॉगिंग से हम घर बैठे बहुत पैसे कमा सकते है।
Bloging क्या हैं?
Blog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है । यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है। ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है। जैसे हम Facebook पर कोई पोस्ट डालते है तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है। परंतु Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है।
अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो Bloging एक ऐसी वेबसाइट है । जिसे बिल्कुल फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है। जिसे हर कोई आसानी से इस्तमाल कर सकता है और जिस प्रकार कोई वेबसाइट काम करती है। उसी प्रकार इसे काम में लाया जा सकता है।
Bloging मे क्या होता है?
इसमे हम अपनी एक वेबसाइट बनते है और उसपर हम अपने blog तैयार करते। उन blogs k अंदर हम अपनी पोस्ट डालते है और पब्लिश कर देते है। उस पोस्ट से रिलेटेड जो भी कोई गूगल पर सीयर्सच् करेगा तो हमारी पोस्ट उसके सामने खुलेगी।
कहाँ पर होती है Bloging?
Bloging हम गूगल की वेबसाइट Bloger पर बनते है। इसमे हमको अपनी एक वेबसाइट बनानी होती है। उस वेबसाइट के म।ध्यम से हम ब्लॉगिंग करते है। और भी बहुत से तरीके है जिससे हम ब्लॉगिंग कर सकते है जैसे:-
1.wordpress
2.Wix
3.Blogger
4.Weebly
5.Joomla
अगले Article मे आपको मे बताऊंगा की वेबसाइट कैसे बनते हैं।
Thanks for reading my article🙏
Comments
Post a Comment