सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद Bollywood को एक झटका ।
अभी सुशांत की मौत की का पुरा सच किसी के सामने नही आया था कि Tv Serial Actor समीर शर्मा ने अपने घर मे सुसाइड कर लिया है। फिल्हाल पुलिस मौत को आत्महत्या के नजरिये से देख रही है। समीर का शव मुंबई के मलाड में उनके घर मे मिला। उनका शव पंखे से लटका हुआ था।
Sameer Sharma |
बताया जा रहा है कि समीर पीछले कुछ दिनों से नज़र नहीं आये थे। उनकी मौत की खबर तब लगी जब उनके कमरे से ब्दभु आने लगी। उनके पड़ोस मे रहने वाले कुछ लोगो को उनके घर से ब्दबु की महक आयी। फिर उन्होंने दरवाजे को खोलने की कोसिस की पर नही खुला। फिर उन्होंने पुलिस को इंफोर्म कर दिया। जैसे ही पुलिस आई पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर समीर को पंखे से लटका पाया।
Social site पर जिकर।
उनकी मौत के बाद Instagram पर एक एकाउंट जो कि
दिवंगत नाम से है viral हो रहा है। हालाँकि यह अकाउंट varified नहीं है पर इसको समीर शर्मा का बताया जा रहा है। इस एकाउंट पर एक कविता डाली हुई है। इस कविता में दर्द साफ महसूस किया जा सकता है।
Tv पर कहां-कहां काम किया।
समीर शर्मा छोटे पर्दे के जाने-माने कलाकार थे। उन्होंने कई सीरियल्स मे काम किया है, और जनता ने उनके काम को पसंद भी किया है। जैसे:-
1. क्योकि सास भी कभी बहु थी।
2. ये रिश्ते हैं प्यार के
3. कहानी घर घर की
और भी बहुत से सीरियल्स में समीर ने काम किया है और जनता ने उनके काम को सरहाया है।
मौत की वजह?
समीर शर्मा की मौत की वजह उनको काम ना मिलना बताया जा रहा है। उनके जानकारों का कहना है की पिछले कुछ महीनों से उनको कोई काम नही मिला था। इस वजह से वो Dipression में आ गए होंगे और यह कदम उठा लिया होगा। पर पुलिस ने अभी कुछ नहीं कहा है इस बारे मे। पोस्त्मस्ट् रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस मामले के बारे में कुछ बताएगी।
Thanks for reading my article🙏🙏
Comments
Post a Comment