Skip to main content

Beruit मै हुआ बहुत बड़ा विस्फोट देखिये पूरी ख़बर 😮😧

Beirut में हुआ बहुत बड़ा हादसा 100 से ज्यादा लोगों की जान गयी। 😧

Lebanon की राजधानी Beirut मै आज रात इतना भयंकर विफोट हुआ। कि इस धमाके से उसके आस पास 10km तक घरों की खिड़कियों के काच भी टूट गए। 
बताया जा रहा है कि इस धमाके मे मरने वालों की संख्या 80 हो गयी है, और घ्यालो की संख्या 4000 तक पहुँच गयी हैं। वहाँ के डॉक्टरों का कहना है कि यह संख्या और बड़ेगी। 



PM ने क्या कहा? 

Lebanon के PM हुसैन दयाल ने इस मामले की
जनकारी देते हुए कहा है। यह विस्फोट एक warehouse मे रखे हुए उत्पदको मैं हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि इस warehouse को 2014 से ही चेतावनी दी जा रही थी। PM ने कहां कि दोसियो को बक्सा नहीं जायेगा। 

Director general security का क्या कहना है। 

Lebanon के Director General Secruity अब्बास इब्राहिम ने बताया है कि यह ब्लास्ट अतयाधिक् विस्फोटक समान की वजह से हुआ है। 
ब्लास्ट होने से पहले इस warehouse मैं आग लगी हुई थी। जिसको भुजाने के लिए Fire wigit की गाड़िया आई हुई थी। उन गाड़ियों का भी कोई अता पता नहीं है। 



जैसे हि यह ब्लास्ट हुआ आस-पास के इलाके तहस नहस हो गए और चारो तरफ धुए का गुबार् छा गया। 
Lebanon के Interior Minister ने बताया है कि यह विस्फोट warehouse में रखे हुए Amonium Nitrate की वजह से हुआ है। इस वजह से ही इसको होने मे बहुत ही कम समय लगा और थोड़े ही समय मे इतना बड़ा हादसा हो गया। 
इस हादसे से वहाँ के अस्प्तालो को भी बहुत नुक्सान पहुँचा है। जहा पर घ्यालो की संख्या बड़ती जा रही है। 

Helpline 📞

अगर India का की भी व्यक्ति वहा पर हो तो वहाँ कि सरकार ने India के लिए एक Helpline no. दिया है। 
Helpline No. _ 0096176860128
इस no. पर contact करके आप आपनो के बारे मे पता लगा सकते हो। 

इस link मै आप ब्लास्ट की Vedio देख skte है। 

https://youtu.be/OlhaQDnj1g4

Comments

Popular posts from this blog

Website कैसे बनाये ? 10 मिनट में बिल्कुल Free

Website क्या है?  आज के समय मे इंटरनेट को कौन नहीं जनता । जहाँ से हम कोई भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर लेते है। पर आपने कभी सोचा है कि यह जनकारी कैसे आती हैं कौन डालता है। आज अपने इस अर्टिकले मै में आपको इसके बारे मे बताऊंगा।  दरासल् इंटरनेट की कोई भी जनकारी हम तुम जैसे व्यक्ति ही डालते है । जो जहाँ डालते है उसको वेबसाइट कहते है। वेबसाइट बनाने की पूरी परिकीर्या होती है। जो में आपको इस आर्टिकल मे बताऊंगा।  इंटरनेट user होने के नाते आपने भी बहुत सी वेबसाइट देखी होगी। पर आपको पता ही नही होगा की वेबसाइट कैसे बनाये। तो चिंता करने की कोई बात नही है दोस्तो में आपको आज वेबसाइट बनानी सिखा दूंगा। जिससे आप पेसें कमा सकते हो।  Website कैसे बनाएं?  एक बार आपने अपना Website Design कर लिया और बना लिया फिर बात आता है की कैसे अपने Website को launch करें। ये प्रक्रिया थोडा tricky हो सकता है अगर आपको ये नहीं पता की कैसे websites को place किया जाता है, कैसे उसे internet में host किया जाता है, on the Internet, इसलिए आपको ये सभी चीज़ों को बड़े आराम से सीखना पड़ेगा।  यह तो आपको पता...

संजय दत्त की अचानक तबियत बिगड़ी। लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती

 मसूर् अभिनेता संजय दत्त की कल रात अचानक तबियत खराब हो गयी। तभी उनको लीलावती आस्प्ताल मै भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा हैं कि उनको अचानक सास लेने मे दिक्कत हुई।  आस्प्ताल ले जाने के बाद उनका covid टेस्ट हुआ जिसमे वो negative आये है। उनका डॉ. दिलीप पार्कर की निगरानी में इलाज चल रहा है। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले अभिनेता अमिताब् बच्चन को भी लीलावती हॉस्पिटल मै भर्ती कराया गया हैं। उनको covid -19 हुआ था डॉ. दिलीप पार्कर ने बताया है की संजय दत्त को सास लेने और सीने मे दर्द की प्रोबलं है। और फिलहाल उनकी सेहत मे सुधार है और उनकी इस्थिथि ठीक है।  संजय दत्त को अभी दो से तीन दिन आस्प्ताल मै ही नॉन covid वॉएड मे रखा जायेगा। क्योकि उनके अभी और भी टेस्ट होने बाकी है। जब तक संजय दत्त पूरी तरह से स्वस्त हो जायेंगे तब उनको आस्प्ताल से छुट्टी दी जायेगी।  संजय दत्त ने खुद ही ट्वीट करके अपने आस्वस्त होने की जानकारी टवेटर् पर दी। उन्होंने अपने चाहने वालों को ट्वीट मे कहा कि में अभी मेडिकल  ऑबजर्वेशन हु। मेरी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लीलावती के डॉक्टर्स, नर्स व अन्य ...

रूस से आये राफेल विमानों से भारत की सेना को मिली और मजबूती।

भारत की सेना में आये 5 रूसी राफेल विमान।  भारतीय वायुसेना की शक्ति में आज बढ़ोतरी हुई है। फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन में पहुंच गए हैं । हरियाणा के अंबाला एयरबेस मै बुधवार को रफेल्स को सफलतापूर्वक लैंड कराया गया, जहा उनका स्वागत बड़े ही एक अंदाज मै हुआ वाटर silute के साथ। इस समय वायुसेना के चीफ RKS Bhadoriya भी इनके स्वागत के लिए मौजूद थे। फ्रेंच से मिलने वाले समानो की पहली आयात है । रफेल्स ने मंगलवार को फ्रांस से इंडिया आने के लिए उड़ान भरी थी । उड़ान भरने के बाद ये UAE मै रुक गए और फिर वहा  से उड़ान भरी और बुद्धवार को अम्बाला आये । राफेल आने के बाद क्या होगा?  आज दोपहर को राफेल विमान भारत पहुंचेंगे, जिसके बाद वायुसेना प्रमुख की उपस्थिति में उन्हें रिसीव किया जाएगा. हालांकि, ये वायुसेना में फाइनल इंडक्शन नहीं होगा, क्योंकि वो प्रक्रिया अगस्त के आखिर में की जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बतौर मेहमान उपस्थित रह सकते हैं।  यह विमान भारत की वायुसेना को बहुत मजबूती देगा और किसी भी युद्ध मे कारगर साबित होगा ।    ...